ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-US में 145 हॉवित्सर तोपों की डील, $ 737 मिलियन में हुआ समझौता

साल 2007 के बाद से भारत और अमेरिका के बीच 15 बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे हो चुके हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए भारत ने अमेरिका के साथ हॉवित्सर तोपो की डील साइन की है. भारत ने अमेरिका से 737 मिलियन डॉलर में 145 एम 777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्सर तोपों की डील साइन की है.

गौरतलब है कि 80 के दशक में हुए बोफोर्स घोटाले के बाद से भारत ने तोपों को लेकर कोई बड़ा समझौता नहीं किया था. बताया जा रहा है कि इन तोपों को अरूणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और चीन की सीमा से सटे लद्दाख के क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

एमसीजी की बैठक में हुई डील साइन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सौदे पर नई दिल्ली में शुरू हुई भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (एमसीजी) की 15वीं बैठक में इस सोदे को मंजूरी दे दी गई है.

भारत ने इन तोपों के लिए अमेरिका के साथ इस डील की सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए स्वीकृति पत्र पर साइन कर दिए हैं. सौदे की शर्तों के मुताबिक इस तोप को बनाने वाली कंपनी बीएई सिस्टम्स भारत में 20 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी.

भारत में असेंबल होंगी 120 तोपें

145 में से 120 तोपों को भारत में असेंबल किया जाएगा, जबकि 25 तोपें तैयार अवस्था में ही मिलेंगी. तोपों को महिंद्रा के साथ भागीदारी में भारत में असेंबल किए जाने वाली हथियार प्रणाली के लिए असेंबली इंटिग्रेशन एंड टेस्ट फैसिलिटी में जोड़कर तैयार किया जाएगा.

इस डील के बाद अमेरिका, भारत को सबसे ज्यादा हथियार निर्यात करने वाला देश बन जाएगा. साल 2007 के बाद से भारत और अमेरिका के बीच 15 बिलियन डॉलर के रक्षा सौदे हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×