ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: सिख पुलिस अधिकारी धालीवाल का 2 अक्टूबर को अंतिम संस्कार

धालीवाल विवाहित थे और तीन बच्चों के पिता थे.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के टेक्सास राज्य में ट्रैफिक सिग्नल पर एक हमले में मारे गए भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल का 2 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा. धालीवाल ने शनिवार को ट्रैफिक सिग्नल पर एक वाहन को रोका था, जिसमें से एक व्यक्ति ने बाहर निकल का उन पर गोलियां चला दी थीं. धालीवाल (42) की याद में बुधवार को उनका विभाग एक कार्यक्रम आयोजित करेगा और एक सिख धार्मिक कार्यक्रम की भी योजना है.

The funeral arrangements for Deputy Sandeep Dhaliwal are as follows: On Wednesday, October 2 at the Berry Center, there...

Posted by Houston Police Officers' Union on Saturday, September 28, 2019

धालीवाल के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच स्वयंसेवकों के समूह उन लोगों को काले और नीले रंग के रिबन दे रहे हैं, जो कानून एजेंसियों या धालीवाल के प्रति अपना समर्थन जाहिर करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि धालीवाल टेक्सास में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ सेवा दे रहे थे.

सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए धालीवाल को अपनी पगड़ी और दाढ़ी के साथ पुलिस में सेवा देने की इजाजत दी गई थी. वह शेरिफ ऑफिस ज्वॉइन करने वाले पहले सिख थे.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने धालीवाल के मामले पर दुख जताते हुए कहा था, ''ह्यूस्टन, अमेरिका में सिख भारतीय-अमेरिकी डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पर हमले के बारे में जानकर काफी दुख हुआ है. हाल ही में हम उस शहर में गए थे. उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना जताता हूं.'' बता दें कि धालीवाल विवाहित थे और तीन बच्चों के पिता थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×