ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में भी कठुआ-उन्‍नाव वारदात की गूंज,‘ऐसा क्राइम अब और नहीं’

प्रदर्शनकारियों ने कठुआ और उन्‍नाव मामले में पीड़ि‍तों के लिए न्‍याय की मांग की. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कठुआ और उन्‍नाव की वारदात की गूंज अब अमेरिका में भी सुनाई पड़ने लगी है. वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने भारतीय-अमेरिकियों ने बड़ी तादाद में एकजुट होकर इस जघन्‍य कांड के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन में महिलाओं और बच्‍चों की भी मौजूदगी थी. प्रदर्शनकारियों ने कठुआ और उन्‍नाव मामले में पीड़ि‍तों के लिए न्‍याय की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गैंगरेप के बाद मार डाली गई बच्ची के लिए न्याय की मांग करते हुए लोगों ने बैनर-पोस्टर दिखाए.

लोगों ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किशोरी के साथ हुए बलात्कार और उसके पिता की हत्या के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. एक विधायक पर आरोप है कि उसने इस किशोरी के साथ पिछले साल बलात्कार किया.

प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, '‘घृणा हत्या, घृणा अपराध, अब और नहीं, और नहीं.''

जम्‍मू-कश्‍मीर से बाहर सुनवाई की मांग

भारतीय-अमेरिकी लोग दूतावास के सामने गांधी की प्रतिमा के सामने जमा हुए. प्रदर्शन का आयोजन करने वाले एलायंस फॉर जस्टिस एंड अकाउंटेबिलिटी की ओर से सैयद अशरफ ने कहा, ‘‘जैसा कि नाबालिग बच्ची के पिता ने मांग की है, मुकदमे को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट से बाहर ट्रांसफर किया जाना चाहिए, क्योंकि वहां निष्पक्ष सुनवाई के लिए सही माहौल नहीं है.''इन वारदात पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया थोड़ी देर से आने के बारे में अशरफ ने कहा:

‘‘भारत को नाबालिगों और महिलाओं के खिलाफ बलात्कार के कानूनों को मजबूत बनाना चाहिए. उन्हें हेट क्राइम के खिलाफ भी मजबूत कानून बनाना चाहिए. जब देश जल रहा हो, और लोग सदमे में हों, तब चुप्पी मददगार नहीं होती.’’

कठुआ और उन्‍नाव की वारदात के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग इन मामलों में जल्‍द से जल्‍द न्‍याय चाहते हैं.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×