ADVERTISEMENTREMOVE AD

एवरेस्ट फतह का दावा झूठा निकला, भारतीय दंपति पर होगी कार्रवाई

इस दंपति ने तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके ऐसा पेश किया था, जैसे ये एवरेस्ट पर खड़े हों. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
  • नेपाल सरकार ने एक भारतीय दंपति के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. इस दंपत्ति ने कथित रूप से अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ करके खुद को ऐसा दिखाया था, जैसे वे माउंट एवरेस्ट के शिखर पर खड़े हों.
  • सोमवार को नेपाल सरकार के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. नेपाली पर्यटन विभाग के प्रमुख सुदर्शन ढाकाल ने कहा कि मौजूदा कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • पिछली 21 मई को दुनिया की सर्वोच्च चोटी पर चढ़ने के दिनेश राठौड़ और उनकी पत्नी तारकेश्वरी के दावे की जांच शुरू हो गई थी.
  • माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की अपनी तस्वीरें पेश करने के बाद नेपाल के पर्यटन विभाग ने उन्हें पर्वतारोही प्रमाण पत्र दिया था.
  • ढाकाल ने कहा, “पर्वतारोहण के उनके दावे झूठे पाए गए हैं.” उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए सरकार एक समिति का गठन करेगी.
  • अधिकारियों ने कहा कि दंपति को अपना पर्वतारोही प्रमाण पत्र खोना पड़ेगा और नेपाल में वे भावी पवर्तारोहण के लिए प्रतिबंधित हो जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×