अमेरिका में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी में पैसे लगाने के मामले में भारतीय पांचवें स्थान पर हैं. ज्यादातर प्रॉपर्टी कारोबार या निवेश के लिए नहीं, बल्कि रहने के लिए खरीदी गई है.
मार्च 2017 तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में भारतीयों ने अमेरिका में 7.8 बिलियन डॉलर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी है.
अमेरिका में प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में चीन सबसे आगे है. चीनी नागरिकों ने अमेरिका में तकरीबन 31.7 बिलियन डॉलर की रेसिडेन्शियल प्रॉपर्टी खरीदी. चीन के बाद कनाडा, ब्रिटेन, मैक्सिको और भारतीय नागरिकों का नंबर आता है.
अप्रैल 2015 और मार्च 2016 के बीच भारतीयों ने 6.1 बिलियन डॉलर इंवेस्ट किए थे और सबसे बड़े खरीदारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे.
अमेरिका की एजेंसी नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिएलटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन, भारत और मैक्सिको के जो ज्यादातर खरीदार हैं, वो अमेरिका में या तो काम कर रहे हैं या रह रहे हैं. कनाडा और ब्रिटेन के ज्यादातर खरीदार अमेरिका में न रहते हैं और न काम करते हैं.
चीनी नागरिकों ने ज्यादातर प्रॉपर्टी कैलिफोर्निया के आसपास खरीदी, तो भारतीय लोग अपनी जॉब और काम को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं.
अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो अप्रैल 2016 और मार्च 2017 के बीच विदेशी खरीदारों ने अमेरिका में 153 बिलियन डॉलर प्रॉपर्टी में इंवेस्ट किए हैं, जबकि अप्रैल 2015 से मार्च 2016 के बीच 102.6 बिलियन डॉलर इंवेस्ट किया गया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2017 से अपना कार्यकाल शुरू किया. उस लिहाज से इन आंकड़ों में उनके कार्यकाल के सिर्फ 3 महीने ही शामिल हैं. ट्रंप सरकार का दूसरे देशों के नागरिकों के प्रति रवैया नकारात्मक ही रहा है. ऐसे में अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2018 के बीच के आंकड़े काफी दिलचस्प होंगे.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)