ADVERTISEMENT

Iran : हिजाब न पहनने पर गिरफ्तार महिला की पुलिस कस्टडी में मौत, विरोध प्रदर्शन

पुलिस कस्टडी में जिस 22 वर्षीय युवती की मौत हुई थी उसका नाम माहसा अमीनी था

Published
Iran : हिजाब न पहनने पर गिरफ्तार महिला की पुलिस कस्टडी में मौत, विरोध प्रदर्शन
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ईरान (Iran) में हिजाब न पहनने को लेकर एक महिला को पुलिस द्वारा बर्बरता से पीटने का मामला सामने आया है. युवती को हिजाब न पहनने की वजह से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. पुलिस पर आरोप है कि उनकी पिटाई से महिला की मौत हो गई. इसके बाद मौत को लेकर ईरानी महिलाओं ने अपना हिजाब उतारकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया. पुलिस कस्टडी में जिस 22 वर्षीय युवती की मौत हुई थी उसका नाम माहसा अमीनी था.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में देखा जा सकता है कि महिलाओं ने अपना हिजाब उतारकर पीड़ित अमिनी के होम टाउन साघेज में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इस दौरान महिलाओं ने 'तानाशाही मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए. यह हैरान करने वाला मामला इसलिए है क्योंकि ईरान में हिजाब न पहनने को कानूनन अपराध माना जाता है.

जब महिलाओं के ड्रेस कोड उल्लघन के मामले में माहसा अमीनी को गिरफ्तार किया गया था, तब अमीनी अपने परिवार के साथ ईरान की राजधानी तेहरान की यात्रा कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने खुलासा किया है कि अमिनी को एक पुलिस वैन के अंदर पीटा गया था, लेकिन पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. हांलाकि, गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद पुलिस ने अमीनी के परिवार को सूचित कर बताया कि वह गंभीर हालात में अस्पताल में एडमिट है, और उसे दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन एक दावे के मुताबिक परिवार ने यह कहते हुए विरोध किया कि गिरफ्तार होने से पहले वह स्वस्थ थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×