ADVERTISEMENTREMOVE AD

बगदादी तुम्हारा खेल खत्म, अबकी बार तुम बच नहीं पाओगे

बगदादी मोसुल शहर में ही छुपा है. अगर वो मारा जाता है तो ISIS के पूरे सिस्टम का खात्मा हो जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इराकी सेना ने मोसुल शहर में घुसकर शहर की घेराबंदी कर ली है. दो साल पहले ISIS ने मोसुल में कब्जा कर लिया था, तब से यह पहली बार है जब सेना ने शहर में प्रवेश किया है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घेराबंदी में दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS का सरगना अबु बकर अल बगदादी भी घिर गया है.

द इंडिपेंडेंट में छपे एक इंटरव्यू में कुर्दीश राष्ट्रपति मौसूद बरजानी के मुख्य अधिकारी फौद हुसैन ने कहा, ‘तमाम स्रोतों से खबर मिली है कि बगदादी शहर में ही छुपा है. अगर वो मारा जाता है तो ISIS के पूरे सिस्टम का खात्मा हो जाएगा.’

हुसैन के मुताबिक बगदादी ने अपने आप को पिछले 8-9 महीने से छिपा रखा है. ISIS के कई सीनियर सदस्य जिन्होंने सीरीया में कब्जा कर रखा था, वो मारे जा चुके हैं.

इराकी आर्मी यूएस की सेना के साथ मिलकर पूर्वी मोसुल पर हवाई हमले कर रही है. वहां के इलाकों में खाली कस्बों और शहरों को अपने कब्जे में लिया जा रहा है क्योंकि वहां के लगभग सभी निवासी जगह छोड़कर जा चुके हैं.
फौद हुसैन, कुर्दीश राष्ट्रपति मौसूद बरजानी के मुख्य अधिकारी

आगे बढ़ने में आ रही है परेशानी

ईराक स्पेशल फोर्स के मेजर जनरल सामी अल अरीदी ने बताया कि इराकी सेना ने मोसुल के पूर्व में कमान संभाल ली है लेकिन आगे बढ़ने कुछ मुश्किलें हो रही हैं. बादल घिर जाने और तूफान आने से विजीबिलिटी भी कम हो गई है. जिससे लड़ाकू विमान और ड्रोन हमले करने में दिक्कत हो रही है. बताया जा रहा है कि शहर में अभी भी 10 लाख से ज्यादा नागरिक फंसे हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×