ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISIS ने ली काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट अटैक की जिम्मेदारी, अमेरिका का ऑपरेशन जारी

काबुल एयरपोर्ट को निशाना बना रहा आतंकी संगठन ISIS, अब रॉकेट से कर रहा हमला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अब यहां आतंकी हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिनमें आम लोगों और मासूमों की जान जा रही है. अब सोमवार 30 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ले ली है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल एयरपोर्ट पर दागे गए पांच रॉकेट

इससे पहले अमेरिका की तरफ से बताया गया था कि, काबुल एयरपोर्ट की तरफ कम से कम पांच रॉकेट दागे गए थे. लेकिन इन रॉकेट्स के अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने उन्हें इंटरसेप्ट कर लिया था. इसके बाद अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि, इन रॉकेट हमलों के बावजूद नागरिकों को निकालने का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.

काबुल एयरपोर्ट पर हुआ था बड़ा आतंकी हमला

इससे पहले भी आईएसआईएस से ही अलग हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान ने काबुल एयरपोर्ट पर एक बड़ा आतंकी हमला किया था. जिसमें आत्मघाती हमलावर ने बम से खुद को उड़ा लिया और इस घातक हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. जिसमें 13 अमेरिकी जवान भी शामिल थे. इसके बाद से ही अमेरिका लगातार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×