तकनीकी कारणों से देश के पहले जियो इमेजिंग सैटेलाइट-1 (जीसैट-1) के लॉन्च को टाल दिया गया है. जीसैट-1 को पांच मार्च की शाम लॉन्च किया जाना था. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा,
“जीसैट-1 के जीएसएलवी-एफ10 (जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हिकिल-एफ10) के जरिए लॉन्च को तकनीकी कारणों से टाल दिया गया है. जल्द ही संशोधित तारीख की सूचना दी जाएगी”
इससे पहले एक सीनियर अधिकारी ने कहा था कि पृथ्वी की निगरानी करने वाले देश के पहले अत्याधुनिक उपग्रह जियो इमेजिंग सैटेलाइट-1 (जीसैट-1) को भू-स्थिर कक्षा में स्थापित करने के लिए उल्टी गिनती बुधवार अपराह्न् 3.43 बजे शुरू होगी.
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि जीसैट-1 क्षेत्र के बड़े भाग का रियल टाइम इमेज प्रदान करेगा. यह प्राकृतिक आपदा और दूसरी घटनाओं की निगरानी करने में सक्षम होगा.
जीसैट-1 का वजन 2,268 किग्रा है. यह कृषि, वन, खनिज विज्ञान, आपदा चेतावनी, बादल, बर्फ, ग्लेसियर और समुद्र विज्ञान से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करेगा.
इनपुट:IANS
यह भी पढ़ें: इसरो पांच मार्च को भेजेगा जीसैट -1 उपग्रह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)