अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पीएम मोदी के बुलावे पर भारत आने वाली हैं. इवांका भारत में होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. ये समिट नवंबर के महीने में हैदराबाद में होने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जून के महीने में अमेरिका गए थे, तभी उन्होंने इवांका को भारत आने का न्योता दिया था. इवांका ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी थी, कि पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है.
ये समिट 28 नवंबर को हैदराबाद में होगा, जीईएस की शुरुआत 2010 में हुई थी. पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा की अध्यक्षा में वाशिंगटन डीसी में ये समिट हुआ था. इस बार आयोजित होने वाला जीईएस इसका आठवां संस्करण है और भारत पहली बार इसकी मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले अमेरिका, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, मोरक्को और केन्या में इसका आयोजन हो चुका है.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)