ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार जमाल खशोगी मर्डर केस : 8 लोग दोषी करार, 5 को सजा-ए-मौत

अक्टूबर 2018 में इस्तांबुल में खशोगी की हत्या कर दी गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के अखबार 'वॉशिंगटन पोस्ट' के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब की कोर्ट ने 8 लोगों को दोषी करार दिया है. इनमें से 5 को मौत की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा तीन लोगों को 24 साल की जेल की सजा दी गई है. अक्टूबर 2018 में इस्तांबुल में खशोगी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद दुनियाभर में सऊदी अरब के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सऊदी अरब सरकार के अभियोजन पक्ष की तरफ से बताया गया था कि खशोगी की हत्या सऊदी के ही कुछ लोगों ने की थी. इस मामले में 11 लोगों पर मामला चलाया गया था.

तुर्की के दूतावास में हुई थी हत्या

बीते साल अक्टूबर में तुर्की के शहर इंस्ताबुल में लापता हुए सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्यारों ने पहले उनकी अंगुली काटी और फिर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया. और इसके बाद उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे. एक वॉशिंगटन पोस्ट के कॉलमनिस्ट खशोगी 2 अक्टूबर 2018 को अपनी शादी के सिलसिले में जरूरी दस्तावेज लेने के लिए इंस्ताबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास गए थे. इसके बाद उनका पता नहीं चल पाया था. तब कहा जा रहा था कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की नीतियों की आलोचना करने की वजह से उनकी हत्या की गई.

तुर्की सरकार ने उनके शव को खोजने के लिए दूतावास की भी जांच की. हालांकि, आज तक खशोगी का शव बरामद नहीं किया जा सका. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खशोगी को मारने के बाद हत्यारों ने उनके शव को नष्ट करने के लिए उसे तेजाब में डाल कर गला दिया था.  
0

सऊदी प्रिंस पर लगे थे हत्या के आरोप

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान पर भी इस हत्या के लिए उंगली उठी थी. कहा जा रहा था कि प्रिंस सलमान के इशारे पर ही खाशोगी की हत्या को अंजाम दिया गया था, क्योंकि खशोगी शाही परिवार और उनकी नीतियों के खिलाफ काफी मुखर होकर लिखते थे. हालांकि, सऊदी प्रशासन ने इससे इनकार किया था. इस साल सितंबर में मोहम्मद बिन सलमान ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि वे पत्रकार जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की ‘‘पूरी जिम्मेदारी’’ लेते हैं. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस हत्या के आदेश दिए थे. सलमान ने इंटरव्यू में कहा था-

‘‘यह जघन्य अपराध था लेकिन सऊदी अरब का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं खासतौर से इस बात की, कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया.’’  
-मोहम्‍मद बिन सलमान, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस

हालांकि खशोगी की हत्या का आदेश दिए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब दिया, ‘‘बिल्कुल नहीं.’’ उन्होंने कहा कि हत्या ‘‘एक गलती’’ थी.

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुलकर इस मामले में सऊदी क्राउन प्रिंस का साथ दिया था. उन्‍होंने उन रिपोर्ट्स को भी खारिज किया था, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को खशोगी की आवाज 'खामोश' कर दिए जाने के बारे में कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है.

ये भी पढ़ें- खशोगी हत्याकांड: सऊदी प्रिंस ने कबूला ‘मेरी निगरानी में हुई हत्या’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×