ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो बाइडेन ने नया Twitter अकाउंट किया लॉन्च,शपथ के बाद मिलेगा POTUS

अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले के बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह है और उससे पहले उन्हें नया ट्विटर हैंडल मिला है. जो बाइडेन ने अपने नए ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, “दोस्तों, ये अकाउंट राष्ट्रपति के रूप में मेरे आधिकारिक कामों के लिए होगा. 20 जनवरी को रात 12 बजकर एक मिनट से @POTUS मेरा अकाउंट होगा, लेकिन तब तक के लिए मैं @JoeBiden ट्विटर हैंडल इस्तेमाल कर रहा हूं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter पर अमेरिका में घमासान

बता दें कि अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले के बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया था. पर्सनल अकाउंट सस्पेंड होने पर ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट से अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि ट्विटर ने आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्रंप के ट्वीट जल्द ही डिलीट कर दिए थे. ट्रंप ने ट्विटर पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए डेमोक्रेट और रेडिकल लेफ्ट के साथ मिलकर कार्रवाई करने की बात कही.

ट्रंप का POTUS होगा जो बाइडेन को ट्रांसफर

इसके अलावा ट्वीटर ने ये भी फैसला किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंंट @POTUS को डोनाल्ड ट्रंप से वापस लेकर जो बाइडेन को सौंप दिया जाएगा.

ये पहली बार नहीं है जो किसी एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को आधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्रांसफर किया जा रहा हो. पहले भी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से यह ट्विटर हैंडल ट्रंप को ट्रांसफर हुआ था. ट्रांसफर से पहले मौजूदा ट्वीट्स को आर्काइव कर लिया जाता है और अकाउंट को जीरो ट्वीट के साथ आने वाले प्रशासन के लिए तैयार कर उन्हें सौंप दिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×