ADVERTISEMENTREMOVE AD

Joe Biden की सऊदी क्राउन प्रिंस MBS को दो टूक-खशोगी की हत्या के लिए आप जिम्मेदार

Jamal Khashoggi Murder: 2 अक्टूबर 2018 को सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबुल में हत्या कर दी गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) शुक्रवार को इजराइल दौरे के बाद सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचे. जेद्दा के रेड सी सिटी में बाइडेन ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 2018 में हुए पत्रकार जमाल खशोगी (Jamal Khashoggi) की हत्या का मुद्दा उठाया और इसके लिए मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार ठहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खशोगी की हत्या के लिए आप जिम्मेदार- बाइडेन

जो बाइडेन ने सऊदी क्राउन प्रिंस को सीधे तौर पर कहा कि पत्रकार खशोगी की हत्या के लिए आप आप जिम्मेदार हैं. जेद्दा में सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक के बाद बाइडेन ने एक भाषण में कहा कि मैंने खशोगी की हत्या के मामले को बैठक में उठाया. इससे ये बात साफ होती है कि जब खशोगी की हत्या हुई तब मेरे विचार क्या रहे होंगे और अब मैं क्या सोचता हूं, मैंने इस बारे में साफ तौर पर अपनी बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन ने कहा, "मैंने बहुत सीधे तौर पर कहा कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए मानवाधिकार के मुद्दे पर चुप रहना सही नहीं है. मैं हमेशा अपने मूल्यों के लिए खड़ा रहूंगा."

हत्या के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नहीं- सलमान

वहीं इस मामले में बाइडेन से बात करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि वह खशोगी की हत्या के लिए 'व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार' नहीं थे. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बाइडेन ने इस बात की जानकारी दी है.

बाइडेन ने बताया कि "सऊदी प्रिंस ने उनसे कहा कि वह इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नहीं थे, और उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की."

वहीं अमेरिकी इंटेलिजेंस का मानना है कि क्राउन प्रिंस ने संभवत: चार वर्ष पहले वर्ष 2018 में लेखक और पत्रकार खशोगी की हत्या को मंजूदी दी थी. उनकी हत्या के बाद अमेरिका और सऊदी अरब के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था.

2018 में हुई थी खाशोगी की हत्या

2 अक्टूबर 2018 को सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास के अंदर हत्या कर दी गई थी. जमाल खशोगी राजकुमार सलमान बिन मोहम्मद की आलोचना किया करते थे. राजकुमार खशोगी को सउदी के लिए ठीक नहीं मानते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×