अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए धमाके में दो लोगों के जख्मी होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दो वरिष्ठ अधिकारियों की मौत होने की पुष्टि हुई है.
इस धमाके में मरने वालों में अफगान की संसद के ह्युमन रिसोर्स विभाग का एक अधिकारी शामिल है.
ये मामला 23 जुलाई को हुए धमाके के बाद पहली घटना है जिसमें 80 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही 200 लोग घायल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)