अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में कई भारतीय-अमेरिकियों को जगह मिली है. इसमें नया नाम अब आयशा शाह का जुड़ गया है. कश्मीर में पैदा हुईं शाह को व्हाइट हाउस के डिजिटल स्ट्रेटेजी ऑफिस में वरिष्ठ पोजीशन मिली है.
जिटल स्ट्रेटेजी ऑफिस को डायरेक्टर पद पर तैनात रॉब फ्लेहर्टी संभालेंगे. बाइडेन ट्रांजिशन टीम के बयान के मुताबिक, आयशा शाह को इस ऑफिस में पार्टनरशिप्स मैनेजर का पद दिया गया है.
कौन हैं आयशा शाह?
कश्मीर में पैदा हुईं और लुइसियाना में पली-बढ़ीं शाह ने इससे पहले बाइडेन-हैरिस कैंपेन में डिजिटल पार्टनरशिप्स मैनेजर के तौर पर काम किया था. वो फिलहाल स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के लिए एडवांसमेंट स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर रही हैं.
इससे पहले आयशा शाह ने जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के कॉर्पोरेट फंड के लिए असिस्टेंट मैनेजर का पद संभाला था.
शाह ने इंटीग्रेटेड मार्केटिंग फर्म Buoy में स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस स्पेशलिस्ट के रूप में भी काम किया है और यहां वो पॉप कल्चर को सामाजिक बदलाव के एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए जिम्मेदार थीं.
डिजिटल स्ट्रेटेजी टीम पर क्या बोले बाइडेन?
जो बाइडेन ने इस टीम के लिए कहा कि इसमें 'डिजिटल स्ट्रेटेजी पर तरह-तरह के एक्सपर्ट्स हैं और ये व्हाइट हाउस की अमेरिकी लोगों से नए और इनोवेटिव तरीकों से जुड़ने में मदद करेंगे.' बाइडेन ने कहा, "इन सभी में हमारे देश को दोबारा बेहतर बनाने की साझी प्रतिबद्धिता है और इन लोगों के टीम में होने से मैं बहुत खुश हूं."
निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, "महामारी की वजह से डिजिटल समुदायों और ऑनलाइन जगहों की और भी ज्यादा महत्वता हो गई है. हम एक टीम बना रहे हैं जिससे सभी अमेरिकी अपने अनुभव बता सकेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)