ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण जाधव पाक में मां और पत्नी से मिले, कैमरे में कैद भावुक पल

पाकिस्तान ने सुनाई थी फांसी की सजा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां से मुलाकात
  • इस्लामाबाद में 30 मिनट तक चली मुलाकात
  • भारत के उप उच्चायुक्त मुलाकात के वक्त साथ थे
  • पाकिस्तान ने जाधव को सुनाई थी फांसी की सजा

पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां ने इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात की. हालांकि उन्हें मिलने के लिए केवल 30 मिनट का समय मिला. सोमवार को वे दोनों इस्लामाबाद पहुंचे थे. पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से उनके लिए वीजा जारी किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें जाधव का वीडियो भी दिखाया गया. कुलभूषण इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तानी सरकार को शुक्रिया कहते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने कुलभूषण जाधव तक डिप्लोमैटिक एक्सेस दे दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ न्यूज से कहा, “जाधव और उनकी पत्नी के बीच मुलाकात के दौरान भारत के उप उच्चायुक्त साथ रहेंगे.” जब पूछा गया कि जाधव के साथ मुलाकात में एक भारतीय अधिकारी मौजूद रहेंगे तो क्या उन्हें कूटनीतिक पहुंच दी गई है तो आसिफ ने साफ तौर पर कहा- हां.

  • इस्लामाबाद में परिवार से मिले जाधव

    (फोटो: ANI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी उनसे मुलाकात करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने सुनाई थी फांसी की सजा

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने बीते अप्रैल में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी, जिसके बाद भारत ने मई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का रुख किया था. भारत की अपील पर अंतिम फैसला आने तक आईसीजे ने जाधव को मौत की सजा दिए जाने पर रोक लगा दी थी.

जाधव को तीन मार्च, 2016 को बलूचिस्तान के माशकेल इलाके में पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव मिल सकेंगे मां और पत्नी से, पाक ने जारी किया वीजा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×