लीबिया प्लेन हाईजैक संकट करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद खत्म हो गया है. प्लेन हाईजैक करने वाले हाईजैकर्स ने सरेंडर कर दिया है. इससे पहले सभी यात्रियों को हाईजैकर्स ने रिहा कर दिया था, जिसके बाद क्रू मेंबर्स को भी रिहा कर दिया.
लीबिया से हाईजैक कर माल्टा ले जाए गए अफ्रीकियाह एयरवेज के विमान में 118 लोग सवार थे.
माल्टा के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्लेन में सवार महिलाओं और बच्चों के अलावा अन्य यात्रियों को भी छोड़ा गया है.
लीबिया में एक पैसेंजर प्लेन को हाइजैक कर लिया गया है. प्लेन में 118 लोग सवार हैं. प्लेन को हाइजैक कर माल्टा में उतरा गया है. माल्टा के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर प्लेन के हाइजैक होने की आशंका जाहिर की थी.
माल्टा के मीडिया के मुताबिक, फ्लाइट नंबर ए320 को दो अपहरणकर्ताओं ने उड़ाने की धमकी दी थी, जिसमें 118 लोग सवार हैं.
त्रिपोली पहुंचने से पहले ही किया हाइजैक
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि फ्लाइट त्रिपोली जा रही थी. त्रिपोली पहुंचने से पहले ही इसे माल्टा में उतारा गया.
माल्टा के एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि एयरपोर्ट पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)