ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की इस नई मिसाइल की जद में आ जाएगी पूरी दुनिया!

चीन की DF-41 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल दुनिया के किसी भी देश को अपना निशाना बना सकती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन की सेना में जल्‍द ही ऐसी मिसाइल शामिल होने जा रही है, जिसकी जद में पूरी दुनिया आ जाएगी. ये इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल चीन की सेना अगले साल तक अपने खेमे में शामिल कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेदने में सक्षम

डोंगफेंग-41 नाम की इस मिसाइल की स्पीड माक 10 मिसाइल से भी ज्यादा तेज है और यह दुश्मन के मिसाइल वॉर्निंग और डिफेंस सिस्टम को चकमा देते हुए अपने लक्ष्य पर वार करने में सक्षम है.

खबर है कि चीन ने हाल ही में इस मिसाइल का एक और परीक्षण किया है. मिसाइल के बारे में साल 2012 में की गई घोषणा के बाद से इस मिसाइल का यह 8वां परीक्षण है. चीन के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के  मुताबिक, 2018 में पहले 6 महीने के अंदर चीन इस मिसाइल को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में शामिल कर सकता है.

एक चीनी अधिकारी ने ग्लोबल टाइम्स को बताया:

डोंगफेंग-41 मिसाइल को चीनी सेना में शामिल करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए होंगे. यह थ्री-स्टेज सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, जिसकी रेंज 12000 किलोमीटर तक है. इसका मतलब है कि इसे चीन से दुनिया में कहीं भी दागा जा सकता है. साथ ही यह मिसाइल अपने साथ 10 परमाणु हथियार ले जा सकता है, जिसे 10 अलग-अलग जगहें पर गिराया जा सकता है.
क्सू गुआंग्यू, सीनियर एडवाइजर, चाइना आर्म्स कंट्रोल एंड डिसआर्मामेंट एसोसिएशन
‘द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने संभवतः इसी महीने की शुरुआत में अपने पश्चिमी रेगिस्तानी इलाके में डोंगफेंग-41 मिसाइल का आठवां परीक्षण किया है, लेकिन परीक्षण के वास्तविक जगह और दिन का खुलासा नहीं किया. इससे पहले अप्रैल 2016 में अमेरिकी वेबसाइट ‘द वॉशिंगटन फ्री बीकॉन’ ने खबर दी थी कि अमेरिका की सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम ने इस मिसाइल के सातवें परीक्षण को ट्रैक किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका और यूरोप को चीन से खतरा

रूस के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह मिसाइल अमेरिका को ध्यान में रखते हुए तैनात किया गया है और यह अमेरिका और यूरोप के ज्यादातर हिस्सों को अपना निशाना बना सकता है. रविवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के रॉकेट फोर्स ने चीन में बने न्यूक्लियर मिसाइल के पांच मॉडल्स का प्रदर्शन किया था.

बता दें कि चीन के पास कई तरह के खतरनाक मिसाइल हैं, जिनमें डोंगफेंग-26 बैलिस्टिक मिसाइल, डोंगफेंग-21D एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल और डोंगफेंग-16G मिसाइल शामिल हैं.

( इनपुट : पीटीआई से )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×