ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनचेस्टर अटैक: हमलावर सलमान को चाहिए था बदला

मैनचेस्टर में अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में आत्मघाती हमलावर के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. हमलावर सलमान आबेदी ने मुसलमानों पर हो रहे अन्याय का बदला लेने के लिए मैनचेस्टर एरेना में एक पॉप कॉन्सर्ट में हमला किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान आबेदी ने मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला बदले की भावना से किया था.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अब्दी अपने दोस्त अब्दुल वहाब हाफिदाह की मौत की वजह से गुस्से में था. आबेदी के 18 वर्षीय दोस्त अब्दुल वहाब हाफिदाह को कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने चाकू गोद कर मार दिया था. ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन आबेदी के दोस्त की मौत के मामले में अभियोजन पक्ष का कहना है कि अब्दुल की हत्या किसी धार्मिक वजहों से नहीं बल्कि एक गैंग ने की थी. मर्डर के तुरंत बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी ले लिया था. लेकिन आबेदी अपने दोस्त की मौत को सिर्फ गैंग से जोड़ कर नहीं देख रहा था. बल्कि आबेदी का मानना था कि उसके दोस्त की मौत का मामला नस्लीय हिंसा से जुड़ा है.

क्या हुआ था पॉप कॉन्सर्ट में?

ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हुए थे.

बहन ने बताया भाई का राज

इसी बीच सलमान की बहन जोमाना आबेदी ने बताया है कि उसके भाई ने बदले की भावना से ये हमला किया था. लेकिन सलमान की बहन ने इस मामले में एक और नई बात बताई.

सलमान दिल से काफी अच्छा था. वह लोगों से प्यार करता था, लेकिन जब उसने सीरिया पर अमेरिकी हमले देखे तो उसमें बदले की भावना आने लगी. इसकी वजह थी कि अमेरिका के हमले में उसके कुछ दोस्त भी मारे गए थे.
जोमाना आबेदी, आत्मघाती हमलावर सलमान की बहन

हमले के बाद मैनचेस्टर की लोकल एंटी टेरर फोर्स 'राडा' ने आत्मघाती हमला करने सलमान के पिता और भाई को त्रिपोली से पकड़ लिया. उनके पकड़े जाने बाद अब सलमान आबेदी के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×