ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइक्रोसॉफ्ट बिंग ने Tiananmen ‘टैंक मैन’ सर्च रिजल्ट ब्लॉक किए

1989 में बीजिंग में Tiananmen Square पर लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन 'बिंग' में 'टैंक मैन' (Tank Man) लिखने पर इमेज और वीडियो ब्लॉक किए गए. 'टैंक मैन' उस मशहूर तस्वीर के लिए इस्तेमाल आने वाले शब्द हैं, जिसमें एक अकेला शख्स 1989 के तियानानमेन चौक प्रदर्शन (Tiananmen Square Protests) के दौरान टैंक के सामने अकेला खड़ा हो गया था. 4 जून को इस प्रदर्शन की 32वीं सालगिरह के मौके पर कई देशों में बिंग ने सर्च रिजल्ट नहीं दिखाए. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 'मानवीय भूल' बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉयटर्स और वाइस न्यूज के मुताबिक अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, फ्रांस और स्विट्जरलैंड समेत कई देशों में टैंक मैन' सर्च करने पर बिंग ने कोई रिजल्ट नहीं दिखाया.

1989 में चीन की राजधानी बीजिंग में तियानानमेन चौक पर लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे. ये प्रदर्शन अप्रैल से शुरू हुए थे, लेकिन सरकार ने 4 जून को बीजिंग की सड़कों पर सेना भेजकर विरोध कुचल दिया.  

चीन तियानानमेन चौक प्रदर्शन को लेकर इंटरनेट पर कंटेंट लंबे समय से सेंसर करता आया है. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के वाकये में ये सेंसरशिप चीन के बाहर स्थित यूजर्स के लिए भी देखी गई.

0

माइक्रोसॉफ्ट की सफाई

कंपनी का कहना है कि ये दिक्कत 'एक मानवीय गलती की वजह से हुई और वो इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं.' DuckDuckGo जैसे छोटे सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट से सर्च रिजल्ट लाइसेंस लेते हैं. उनमें भी 'टैंक मैन' सर्च करने पर यही दिक्कत देखी गई.

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट बिंग के विरोधी गूगल पर 'टैंक मैन' सर्च करने पर कई रिजल्ट देखने को मिले.

विदेशी टेक कंपनियों के लिए चीन में व्यापार करना सेंसरशिप की वजह से मुश्किल है. माइक्रोसॉफ्ट उन कुछ विदेशी सर्च इंजन में शामिल है, जो चीन में चलते हैं. क्योंकि कंपनी दलाई लामा, तियानानमेन प्रदर्शन जैसे ‘संवेदनशील’ शब्द सेंसर करने पर राजी हो गई है.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉन्गकॉन्ग में पुलिसिया कार्रवाई

हॉन्गकॉन्ग में 1990 से लगातार तियानानमेन प्रदर्शन की याद में 4 जून को मार्च निकाला जाता है. इस बार माहौल अलग था क्योंकि चीन नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर चुका है

फिर भी लोग मार्च के लिए निकले पर पुलिस ने कार्रवाई की और ऐतिहासिक विक्टोरिया पार्क को बंद कर दिया. इस पार्क में सालों से प्रदर्शन होता रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉन्गकॉन्ग में पुलिस ने लोकतंत्र-समर्थक एक्टिविस्टों को पकड़ लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×