ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफ्रीका में बोले PM मोदी- लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है आतंकवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय दौरे पर अफ्रीका की यात्रा पर हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ऐसी चीज है, जो हमारे लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालता है.

प्रिटोरिया पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी है, जिसके साथ हमारे ऐतिहासिक और गहरे संबंध हैं. उन्‍होंने कहा,

दक्ष‍िण अफ्रीका की यह मेरी पहली यात्रा है. मुझे यहां आकर घर जैसा महसूस हुआ.
राष्ट्रपति जुमा और मैं इस बात पर सहमत हैं कि दोनो देशों को सजग और सचेत रहना होगा. हमें अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. हमारी क्षमता और जरूरतें एक-दूसरे के पूरक हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका का एनएसजी पर समर्थन के लिए राष्ट्रपति जुमा का शुक्रिया अदा किया. मुलाकात से पहले मोदी का प्रिटोरिया में भव्य स्वागत किया गया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “पुरानी मित्रता में नया फ्लेवर जोड़ा गया. प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के आपसी संबंधों पर चर्चा की.”

चीन है चिंता की वजह

इस यात्रा का उद्देश्य अफ्रीकी महाद्वीप से संबंधों, खासकर आर्थिक क्षेत्र में संबंधों को सुदृढ़ करना है. अफ्रीका में चीन की मौजूदगी के कारण भारत की आर्थिक पहुंच कम हो गई है. इस महाद्वीप के साथ चीन का व्यापार पिछले साल 200 अरब डॉलर का था. हालांकि महाद्वीप के फैलते ऊर्जा क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले निजी उद्यमियों के नेतृत्व में भारत यहां आधार बना रहा है.

ये है आगे का प्लान

मोदी जोहांसबर्ग के एक स्टेडियम में जुटने वाले भारतीय मूल के हजारों लोगों की सभा में शिरकत करेंगे.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय का दिल कहलाने वाले डरबन के लिए रवाना हो जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका में मोदी भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यापार बैठक को भी संबोधित करेंगे, जिसके साथ भारत का 2015-16 में 5.3 अरब डॉलर का व्यापार रहा है.

मोजाम्बिक से प्रिटोरिया पहुंचे मोदी तंजानिया और केन्या भी जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×