ADVERTISEMENTREMOVE AD

मूडीज ने घटाई चीन की रेटिंग: बढ़ते कर्ज,सुस्त इकोनॉमी को बताया वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1989 के बाद पहली बार चीन की रेटिंग घटी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चीन की इकोनॉमी को जोर का झटका दिया है. मूडीज ने चीन की रेटिंग को घटा दिया है. एजेंसी ने चेतावनी दी है कि चीन की इकोनॉमी में आने वाले सालों में सुस्ती आ सकती है साथ ही चीन पर कर्ज का दबाव बढ़ सकता है.

बता दें कि मूडीज ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन के लॉन्ग टर्म लोकल और विदेशी करंसी रेटिंग को Aa3 से घटाकर A1 कर दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1989 के बाद पहली बार चीन की रेटिंग घटी है. एजेंसी ने कहा है-

रेटिंग में कमी मूडीज की इस आशंका को दिखाता है कि आने वाले सालों में चीन की आर्थिक मजबूती कमजोर पड़ सकती है, क्योंकि इकोनॉमी के विकास में कमी आने से चीन पर कर्ज बढ़ता जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं चीन ने मूडीज की रेटिंग में गिरावट को सिरे से खारिज कर दिया है. चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि मूडीज का रेटिंग सिस्टम अनुचित है जिसके कारण चीन की रेटिंग में ये कमी दिख रही है.

चीन की रेटिंग में ये गिरावट ऐसे समय आई है जब चीन अपने फाइनेंशियल सिस्टम में अनियमित और जोखिम वाले कर्ज की सफाई करने की कोशिश कर रहा है. ये समस्या ग्लोबल फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिये खतरा बनी हुई है.

बता दें कि चीन की सरकार ने साल 2017 के लिये जीडीपी लक्ष्य को घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×