ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम गिरफ्तार, सजा के खिलाफ करेंगे अपील

‘पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़ कर लौट रहा हूं’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • नवाज शरीफ के वकील सोमवार के कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
  • नवाज शरीफ, मरियम शरीफ लंदन से वापस पाकिस्तान लौटे
  • नवाज शरीफ और  उनकी बेटी लाहौर में गिरफ्तार
  • कोर्ट ने नवाज को 10 साल की और मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान के चैनल वक्त न्यूज के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस सोमवार को सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर करेंगे.

इससे पहले शुक्रवार रात शरीफ और उनकी बेटी मरियम को लाहौर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार सुबह दोनों लंदन से रवाना हुए थे और शाम तक लाहौर पहुंचे. लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोनों के पासपोर्ट लेने के बाद NAB ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. नवाज शरीफ और मरियम नवाज को रावलपिंडी के अदियाला सेंट्रल जेल भेजा दिया गया.

नवाज और मरियम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पूरी टीम उनके विमान के अंदर पहुंची और वहीं से उनको अपने साथ ले गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज शरीफ के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प

लाहौर में नवाज शरीफ के उतरने के बाद देर रात उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई. जिसमें करीब 50 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 20 पुलिस वाले बताए जा रहे हैं.

इससे पहले खबर आई थी कि फ्लाइट को इस्लामाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया है, लेकिन लाहौर में ही लैंडिंग हुई है.

अबू धाबी एयरपोर्ट पर नवाज ने कहा था कि उनपर देश का कर्ज है जिसे वो चुकाने पाकिस्तान जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाहौर पहुंचते ही होगी गिरफ्तारी

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर एयरपोर्ट पहुंचते ही नवाज और मरियम को गिरफ्तार किया जाएगा. इन दोनों को वहां से हेलिकॉप्टर से इस्लामाबाद ले जाया जा सकता है और अडियाला जेल में रखा जा सकता है.

आबूधाबी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने कहा-

मुझे जो करना चाहिए मैं वो कर रहा हूं, मैं अपने संघर्ष को आगे लेकर जा रहा हूं, पाकिस्तान जा रहा हूं. लेकिन चुनाव की क्या विश्वसनीयता रह गई? नतीजों पर कौन भरोसा करेगा?
नवाज शरीफ
“मुझे सीधे जेल ले जाया जाएगा. लेकिन मैं पाकिस्तान के लोगों के लिए ऐसा कर रहा हूं, आने वाली पीढ़ियों के लिए मैं बलिदान दे रहा हूं. ऐसा मौका फिर से नहीं आएगा. चलिए मिलकर पाकिस्तान का बेहतर भविष्य बनाते हैं.”
नवाज शरीफ

बता दें कि पनामा पेपर लीक के बाद नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक एवेनफील्ड संपत्ति मामले में उन्हें 11 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़ कर लौट रहा हूं’

पाकिस्तान रवाना होने से पहले शरीफ ने लंदन में कहा है कि वह अपनी बीमार पत्नी को यहां अल्लाह के भरोसे छोड़ रहे हैं. और जेल में डाले जाने या फांसी पर चढ़ाए जाने की परवाह किए बगैर पाकिस्तान लौट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी को फिर से आंखे खोलते देखने की कामना करते हैं और अपने मुल्क के लोगों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ करने की गुजारिश करते हैं. शरीफ अपनी बीमार पत्नी कुलसुम के इलाज के लिए लंदन में थे.

“मैं अपनी बीमार पत्नी को वेंटीलेटर पर छोड़ कर जा रहा हूं. मैं वोट को सम्मान देने के वादे को पूरा करने के लिए लौट रहा हूं.”
नवाज शरीफ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पाक के लोगों ने न्याय का असली चेहरा देखा’

शरीफ ने कहा, क्या ऐसा कोई पाकिस्तानी है जिसकी तीन पीढ़ियों को इस तरह की जवाबदेही का सामना करना पड़ा हो? शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों ने एक बार फिर से न्याय का ‘असली चेहरा' देखा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की हर संस्था का सम्मान किया है.

शरीफ ने कहा, ‘‘ जो लोग मुझे विदेश यात्रा प्रतिबंध सूची में रख रहे हैं उन्हें जानना चाहिए कि मैं वापस आ रहा हूं. मैं और मरियम वापस आ रहे हैं. यह मेरा उनके लिए संदेश है कि मैं उनमें से नहीं जो भाग जाउंगा.” पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव है. इससे पहले शरीफ की गिरफ्तारी को पीएमएल-एन के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है.

(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ को 10 और उनकी बेटी को 7 साल की सजा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×