ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाज शरीफ को एक और झटका, पार्टी चीफ के पद से हाथ धोया

नवाज शरीफ अब अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के चीफ नहीं रह सकेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक और झटका लगा है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला दिया कि संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य घोषित शख्स किसी राजनीतिक पार्टी का प्रमुख नहीं हो सकता. इससे नवाज शरीफ अब अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के चीफ नहीं रह सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पनामा पेपर्स मामले में नाम आने के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में नवाज को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जुलाई में अयोग्य करार दिया था. उन्हें संविधान के अनुच्छेद 62 के तहत अयोग्य घोषित किया गया था.

क्या कहा पाक के सुप्रीम कोर्ट ने

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस साकिब निसार की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रमुख के लिए यह जरूरी है वह संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के नियमों पर खरा उतरे. संसद सदस्यों के लिए जरूरी है कि पार्टी चलाने के लिए उनका आचरण ठीक हो. अनुच्छेद 62 के तहत शरीफ यह साबित करने में नाकाम रहे थे कि उनके पास सैलरी के मद में जो पैसा आया है वह वास्तव में उन्हीं की संपत्ति है.

पनामा पेपर्स के सामने आने के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में सुप्रीम कोर्ट से अयोग्य साबित होने के बाद शरीफ के इशारे पर पार्टी के संविधान में बदलाव किया गया था. इस संशोधन के जरिये शरीफ को पार्टी चीफ बने रहने का अधिकार दे दिया गया था.

पाकिस्तान के संसद में 2017 का इलेक्शन एक्ट पास किया गया है. इस एक्ट से वह दोबारा पार्टी के चीफ बन गए थे. इससे पहले अपने खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उन्होंने पार्टी चीफ का पद छोड़ दिया था.

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ, अवामी मुस्लिम लीग, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में शरीफ के खिलाफ याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद 3 मार्च से होने वाला सीनेट का चुनाव टल सकता है.

(इनपुट: PTI)

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×