पाकिस्तान में नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने नये प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला कर लिया है. पाकिस्तानी मीडिया के सूत्रों के मुताबिक, पीएमएल-एन ने उच्च स्तरीय बैठक में नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का अगला पीएम बनाने का फैसला किया है.
- नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
- नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
- पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने ने नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराया है.
- कोर्ट का कहना है कि नवाज ने साल 1990 में गैरकानूनी रूप से लंदन में प्रॉपर्टी बनाई थी.
- इस बार शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. इससे पहले दोनों बार तीन साल में उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है.
कौन हैं शहबाज शरीफ ?
शहबाज शरीफ इस समय पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए शरीफ के भाई को अपने वर्तमान पद को छोड़ना होगा और नेशनल एसेंबली के लिए निर्वाचित होना होगा. शहबाज हालांकि बहुत बुद्धिमान माने जाते हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई के मुकाबले कम करिश्माई व्यक्तित्व वाले शख्स माने जाते हैं.
वित्त मंत्री इशाक दार भी हुए अयोग्य घोषित
पाकिस्तान के न्यूज चैनल पीटीवी के मुताबिक, वहां के वित्त मंत्री इशाक दारको भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दार पहले नवाज के अकाउटेंट रह चुके है. दार ने सुप्रीम कोर्ट में कुछ दस्तावेज पेश किए थे, जिसमें बताया गया था कि शरीफ के परिवार ने कैसे उनकी संपत्ति हासिल की.
शरीफ के कैबिनेट में दार को सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता है और साल 2013 के भुगतान संकट के बाद अर्थव्यवस्था को स्थित करने का श्रेय दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: जिस SC की वजह से दिया इस्तीफा, उसी ने कभी बचाया था नवाज का PM पद
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)