ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोकलाम पर न हम चीन के साथ और न ही भारत के साथ: नेपाली विदेश मंत्री

14 अगस्त को नेपाल में चीन के वाइस प्रीमियर आ रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेपाल के उप प्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महारा ने कहा है कि डोकलाम विवाद पर नेपाल चीन और भारत में किसी का साथ नहीं देगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल चाहता है कि डोकलाम का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाए. महारा नेपाल के विदेश मंत्री भी हैं.

नेपाल इस बॉर्डर डिस्पयूट के बीच में नहीं पड़ेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हम दूसरी तरफ(चीन) जा रहे हैं. मै साफ करना चाहूंगा हम इस मामले में किसी की ओर नहीं हैं.
कृष्ण बहादुर महारा, विदेश मंत्री,नेपाल

चीन के वाइस प्रीमियर वांग यांग 14 अगस्त को नेपाल की अधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. डोकलाम विवाद के बीच उनकी यात्रा को नेपाल को अपने खेमे में करने के तौर पर देखा गया. महार ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि चीन के वाइस प्रीमियर की यात्रा का पूरी तरह विकास केंद्रित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 23 से 27 अगस्त के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. महार ने बताया कि इस यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है.

16 जून के बाद से ही सिक्किम के डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने हैं. मामले की शुरूआत विवादित डोकलाम में चीनी सेना द्वारा एक रोड के निर्माण के चलते हुई. डोकलाम पर भूटान अपना अधिकार बताता है.

चीन द्वारा सड़क निर्माण को रोकने के लिए भूटान ने भारत से मदद मांगी थी. इसके बाद भारतीय सैनिकों ने डोकलाम में जाकर सड़क निर्माण को रुकवा दिया.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×