नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में एक व्यक्ति ने ट्राम के अंदर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को लेकर आतंकी हमले की आशंका जताई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि हमलावर कार से घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की 'संभावित आतंकी मकसद' के तहत अंजाम दिए जाने के पहलू से भी जांच की जा रही है.
उट्रेक्ट पुलिस के मुताबिक, यह हमला रिहायशी इलाके में हुआ है. बता दें, हाल ही में न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में नस्लभेदी हमला हुआ था. यहां ऑस्ट्रेलियाई मूल के एक श्वेत ने नमाज अदा करने गए लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी.
नीदरलैंड फायरिंग अपडेट
- फायरिंग की घटना 24 ओक्टोबेरपलेन जंक्शन में सुबह करीब 10.45 बजे हुई
- पीएम मार्क रुट ने कहा कि वह 'बहुत चिंतित' हैं और उन्होंने सप्ताहिक गठबंधन वार्ताओं को रद्द कर दिया है
- एक चश्मदीद ने समाचार वेबसाइट एनयू. एनएल को बताया कि एक व्यक्ति पागलों की तरह गोलीबारी करने लगा
- एक अन्य चश्मदीद ने सरकारी प्रसारक एनओएस को बताया कि उसने एक घायल महिला को देखा जिनके हाथों व कपड़ों में खून लगा था
- उन्होंने कहा, "मैं महिला को अपनी कार में ले आया और उनकी मदद की. जब पुलिस आई, वह बेहोश हो चुकी थीं"
- पुलिस ने लोगों से क्षेत्र से दूर रहने को कहा है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
नीदरलैंड फायरिंग में तीन की मौत, 9 घायल
नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. यह जानकारी शहर के मेयर ने दी है. मेयर जॉन वान जानेन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस वक्त हम लोग तीन लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि कर सकते हैं. घायलों में से तीन की हालत नाजुक है.’’
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि गोलीबारी मामले की जांच संभावित आतंकवादी हमले के तौर पर की जायेगी. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड ‘‘असहिष्णुता के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा’.
उट्रेक्ट शहर में कई जगहों पर फायरिंग की खबर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उट्रेक्ट शहर में कई जगहों पर एक साथ गोलीबारी की खबर है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है.