ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन की राजधानी तक में विस्फोट शुरू, पुतिन की रूसी सेना कहां तक पहुंच गयी है?

Russia Attack Ukraine: सेटेलाइट इमेज और मैप से समझिए रूस ने यूक्रेन को कैसे चारों ओर से घेर रखा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Russia Ukraine crisis: यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू हो चुका है. स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे प्रसारित देश के नाम संबोधन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में एक "विशेष सैन्य अभियान" शुरू करने की घोषणा की. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन का "विशेष सैन्य अभियान" से क्या मतलब है लेकिन यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके सुने जा रहे हैं और राजधानी के बाहर एक हवाई अड्डे पर यूक्रेनी लड़ाकू विमानों पर रॉकेट हमलों की रिपोर्ट भी सामने आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक कीव, खार्किव, मारियुपोल, निप्रो, ओडेसा, स्लावायस्क और क्रामाटोरस्क सहित यूक्रेन भर में विस्फोटों की सूचना मिली है. (रूसी सेना ने ओडेसा में होने की खबर से इनकार किया है.)

यानी अब रूस का हमला सिर्फ पूर्वी यूक्रेन तक सीमित नहीं है, जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था. रूस ने यूक्रेन की राजधानी तक पर हमला शुरू कर दिया है. ऐसे में जानते हैं कि रूसी सैनिक अभी कहां-कहां हैं और उन्होंने यूक्रेन को कैसे घेर रखा है.

कहां-कहां और कितनी रूसी सेना ?

पुतिन की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर शांति की गुहार लगाई थी. रूसी जनता से उनकी भाषा में सीधे बात करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि क्रेमलिन ने लगभग 200,000 रूस सैनिकों को उनके यूक्रेन में प्रवेश करने का आदेश दिया था.

शुक्रवार, 18 फरवरी को अमेरिकी सरकार ने भी कहा कि रूस ने यूक्रेन और उसके आसपास 169,000 से 190,000 सैनिक तैनात कर रखा है. इससे पहले, यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा था कि रूस की 60% थल सेना रूस और बेलारूस के साथ लगी यूक्रेन की सीमाओं के पास थी. यूक्रेन के रक्षा मंत्री के अनुसार यह आंकड़ा 149,000 के आस-पास है.

Russia Attack Ukraine: सेटेलाइट इमेज और मैप से समझिए रूस ने यूक्रेन को कैसे चारों ओर से घेर रखा है

23 फरवरी को यूक्रेन घेरे रूसी तैनाती

(फोटो- रोचन कंसल्टिंग)

0

रिपोर्टों के अनुसार आक्रमण के लिए आवश्यक प्रमुख सपोर्ट यूनिट लड़ाकू सैनिकों के साथ मौजूद हैं. माना जा रहा है कि कुछ क्षेत्रों में टैंकों की मरम्मत के लिए वर्कशॉप, मिट्टी निकालने वाले उपकरण और ब्लड सप्लाई वाले फील्ड हॉस्पिटल भी साथ-साथ मौजूद हैं.

यूक्रेन की तरफ बढ़ते रूसी सैनिकों और हथियारों का उदाहरण येलन्या का रूसी मिलिट्री पार्किंग एरिया भी है. 19 जनवरी को जहां रूस के इस मिलिट्री पार्किंग एरिया में टैंकों की भरमार थी वहीं 13 फरवरी तक उनमे से अधिकतर यूक्रेन की तरफ जा चुकी थीं.
Russia Attack Ukraine: सेटेलाइट इमेज और मैप से समझिए रूस ने यूक्रेन को कैसे चारों ओर से घेर रखा है

येलन्या मिलिट्री पार्किंग एरिया

(फोटो- Maxar Technologies)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ पूर्व की नहीं दक्षिण से भी बढ़ रहे रूसी सैनिक

सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि रूस ने क्रीमिया में भी गतिविधि तेज कर दी है, जहां एक आकलन के अनुसार जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में अतिरिक्त 10,000 सैनिक पहुंचे हैं. मालूम हो कि क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ताजा स्थिति यह है कि उत्तर में यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा दक्षिण में ओडेसा तक रूसी सैनिकों के उतरने की बात कही गई है.

रूस का बेलारूस में संयुक्त सैन्य अभ्यास 20 फरवरी तक चलने वाला था, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया है. यानी रूस के पास उत्तर में भी रिजर्व सेना तैयार है. माना जा रहा है कि रूस ने इस्कंदर शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल लांचर और स्पेजनाज स्पेशल ऑपरेशन फाॅर्स के साथ-साथ प्रमुख वायु रक्षा को यहां तैनात किया है.

यूक्रेन की राजधानी कीव बेलारूस बॉर्डर से 100 मील (150 किमी) से भी कम दूरी पर है. यूके के प्रधानमंत्री जॉनसन का कहना है कि रूस बेलारूस से हमला करने की योजना बना रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×