अमेरिका की लाख चेतावनी के बावजूद, उत्तर कोरिया ने एक बार फिर इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल इतनी ताकतवर है कि अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी भी इसके दायरे में आ सकती है. इस खबर की पुष्टि दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने की है.
दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक दक्षिणी प्योंगान प्रांत के प्योंगयाग से पूर्व की ओर इस मिसाइल को छोड़ा गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ये मिसाइल जापान के करीब समुद्र में जा गिरी है.
पहली बार नहीं किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण
उत्तर कोरिया में दो महीने की शांति के बाद ये धमाका हुआ है. सितंबर के महीने में अमेरिका ने आतंकियों को समर्थन करने वाले देशों की लिस्ट निकाली थी. जिसके ठीक एक हफ्ते बाद उत्तर कोरिया ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. साथ ही उत्तर कोरिया ने अब तक 6 बार परमाणु परीक्षण भी किया है.
अमेरिका की बढ़ी चिंता, कहा - देख लेंगे
इस परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता बढ़ गई है. परीक्षण की खबर के तुरंत बाद प्रेस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,
जैसा कि आपने सुना होगा कि कुछ वक्त पहले उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागी गई है. हम बस इतना कहना चाहेंगे कि हम इसका ध्यान रखेंगे. मेरे साथ कमरे में रक्षा मंत्री मेटिस भी थे. इस पर हमारी लंबी चर्चा हुई है. यह एक ऐसी स्थिति है जिसे हम संभाल लेंगे.
वहीं अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस ने इसे पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है.
जापान है परेशान
नॉर्थ कोरिया की ओर से लगातार मिसाइल परिक्षण और अब बैलिस्टिक मिसाइल का जापान के समुद्र में गिरने से जापान की परेशानी बढ़ गई है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के ऑफिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि,
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर फिर बैलस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है. लेकिन हमारी सरकार बिल्कुल तैयार है. उत्तर कोरिया की इस तरह की हरकत बिलकुल अस्वीकार्य है. उत्तर कोरिया ने शांतिपूर्ण समाधान ढूंढने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मजबूत इच्छाओं को पूरी तरह से अनदेखा किया है. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक बुलाने के लिए गुजारिश करेंगे. साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर काम करना चाहिए.
दक्षिण कोरिया के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया साल 2018 तक न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम हो जाएगा. नॉर्थ कोरिया अपनी मिसाइलों को बेहतर बनाने के लिए लगातार परीक्षण कर रहा है. इससे पहले वह 22 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)