ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण मामले में पाक के कानून के हिसाब से होगी कार्रवाई: पाक HM

पाक PM के सलाहकार सरताज अजीज के मुताबिक आईसीजे अभी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीजे के फैसले के बाद भी पाकिस्तान अपने अड़ियल रवैये पर कायम है. पाक के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान का कहना है कि कुलभूषण जाधव को पाक के कानून के मुताबिक सजा मिली है और आगे भी पाक के कानून के जरिए ही प्रक्रिया का पालन होगा.

फ्रंटियर कार्प की पासिंग परेड के दौरान चौधरी ने दावा किया कि कुलभूषण भारतीय जासूस है, अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वो बम धमाके करा सकता था.

वहीं पाक पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने दावा किया है कि आईसीजे ने अभी कुलभूषण के मामले में मदद का कोई आदेश नहीं दिया है.कोर्ट ने केवल अगले फैसले तक कुलभूषण की फांसी पर रोक का आदेश दिया है. उन्होंने फिर इस बात पर जोर दिया कि कुलभूषण पर आरोप सिद्ध किए जा चुके हैं.

इससे पहले पिछले दिनों आईसीजे ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर अगले फैसले तक के लिए रोक लगा दी थी. कोर्ट ने फैसले में कहा था कि यह पूरी तरह साबित नहीं होता कि जाधव जासूस था, वियना समझौते के मुताबिक जाधव केस में पाकिस्तान को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराना चाहिए था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×