ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: लाहौर के अनारकली इलाके बम विस्फोट- 3 की मौत, 20 घायल- रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बाइक में बम रखा गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर के अनारकली इलाके की पान मंडी में एक बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं. लाहौर पुलिस के स्पोक्सपर्सन राणा आरिफ ने मरने वालों और घायलों की संख्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक बाइक में बम लगाया गया था. आस-पास मौजूद लोगों ने कहा कि धमाका इतना भयानक था कि इसकी वजह से लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार की पास कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइक में रखा हुआ था विस्फोटक

मीडिया रिपोर्ट्स में भीड़ भरे बाजार में जलती हुई बाइक्स दिखाई दे रही हैं, जबकि घायल हुए नागरिक हेल्प के लिए चिल्ला रहे हैं.

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए लाहौर पुलिस के डीआईजी आबिद खान ने कहा कि विस्फोट के प्रभाव से जमीन पर एक गड्ढा हो गया. उन्होंने कहा कि हमारी टेक्निकल टीम सबूत जुटा रही है, हम उसके एनालिसिस के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच सकेंगे.

इस बीच, लाहौर के डिप्टी कमिश्नर शेर चट्ठा ने कहा कि धमाका सर्कुलर रोड के करीब अनारकली बाजार की आखिरी गली में हुआ. विस्फोटक सामग्री एक मोटरसाइकिल में रखी गई थी जो इलाके में एक बैंक के बाहर खड़ी थी.

उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. विस्फोटक के बारे में आगे की जानकारी फोरेंसिक साइंस एजेंसी, सेफ सिटी अथॉरिटी और बम निरोधक दस्ते द्वारा निर्धारित की जाएगी.

डीसी ने बताया कि घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है और सभी घायलों का मायो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

पाकिस्तान पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने भी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और पुलिस महानिरीक्षक को इससे संबंधित एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. उन्होंने घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

बुजदार ने अपने बयान में बम धमाके की निंदा की और कहा कि जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना का उद्देश्य कानून-व्यवस्था के माहौल को खराब करना है. धमाके के जिम्मेदार लोग कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बम धमाके की निंदा की और अधिकारियों से घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधाएं देने की गुजारिश की. उन्होंने पंजाब सरकार से भी रिपोर्ट मांगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×