ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aamir Liaquat Died: पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत का कराची में निधन

Amir Liaquat Passed Away: आमिर लियाकत कई सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) का कराची में निधन हो गया है. उनकी उम्र 49 साल थी. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. Geo न्यूज के मुताबिक PTI नेता अपने घर पर बेहोश पाए गए और उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लियाकत की हालत तड़के बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

कौन थे आमिर लियाकत?

आमिर लियाकत पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट थे. 2018 में आमिर, इमरान खान की पार्टी PTI में शामिल हुए थे. इसके बाद वे कराची से सांसद चुने गए. हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पीटीआई में शामिल होने से पहले वह मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट MQM के बड़े नेता थे.

अपने विवादास्पद लेकिन लोकप्रिय टीवी शो के लिए जाने जाने वाले आमिर लियाकत को दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में तीन बार नामित किया गया था. वह पाकिस्तान की 100 सबसे लोकप्रिय हस्तियों की सूची में भी शामिल थे.

तीन शादियां और ड्रग्स लेने का आरोप

आमिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे. आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं. दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी. फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही 31 साल छोटी दानिया शाह से शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ही 18 साल की दानिया ने उनसे तलाक मांगा था. दानिया ने आमिर पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगाया था.

न्यूड वीडियो हुआ था लीक

कुछ दिनों पहले आमिर लियाकत का एक न्‍यूड वीडियो लीक हो गया था. लीक वीडियो में आमिर कथित तौर पर आइस ड्रग्‍स लेते नजर आ रहे थे. इस वीडियो के लीक होने के बाद उन्होंने देश छोड़ने की बात कही थी. वहीं इस मामले में उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी भी मांगी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×