ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर किसी भी कीमत पर किसी समझौते का सवाल नहीं : पाक आर्मी चीफ

कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि कश्मीर मामले में किसी भी कीमत पर किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही नहीं उठता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि कश्मीर मामले में किसी भी कीमत पर किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही नहीं उठता. जनरल बाजवा ने भारत से लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दौरे के दौरान सोमवार को यह बात कही. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजवा ने किया एलओसी का दौरा

बयान के मुताबिक, जनरल बाजवा ने कहा, "शांति के लिए हमारी कोशिश को कमजोरी समझने की भूल न की जाए. कश्मीर पर किसी भी हाल में, किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा." बयान में कहा गया है कि आर्मी चीफ ने तनाव बढ़ने के मद्देनजर एलओसी का दौरा किया. उन्होंने कहा, "हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी दुस्साहस या आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार और सक्षम हैं."

जनरल बाजवा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल का भी दौरा किया.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×