ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक दरगाह विस्फोट: सेना की जवाबी कार्रवाई में 100 आतंकी ढेर

गुरुवार को पाकिस्तान में दरगाह पर हुए आतंकी हमले में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है.

सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है. कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. हालांकि बयान में यह स्पष्ट नहीं है कि आतंकवादी कहां और कब मारे गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंध प्रांत के सूफी लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर आतंकी हमला हुआ था. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार तक हमले में मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंच गई. वहीं 250 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि किसी भी कीमत पर दुश्मनों के एजेंडा को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने आने वाले दिनों में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज करने की बात कही है. सरकार ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने सभी आतंकियों को मिटाने का टार्गेट बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×