पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को 9 मई को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेश होते वक्त गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले पोस्ट किए गए एक वीडियो में इमरान ने फैसल नसीर नाम के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया था, जिसको उन्होंने 'ब्रिगेडियर' या 'डर्टी हैरी' बताया. उन्होंने दावा किया कि यह व्यक्ति उन पर पिछले दिनों हुई हत्या की कोशिशों में शामिल था. साथ ही मारे गए पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के पीछे भी उसी को जिम्मेदार बताया था.
रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार अरशद शरीफ की मां रिफत आरा अल्वी ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बेटे की हत्या की जांच के लिए एक उच्च अध्यक्षता वाले न्यायिक आयोग के गठन करने की गुजारिश की थी.
कौन हैं फैसल नसीर?
फैसल नसीर को 1992 में पाकिस्तानी सेना में नियुक्त किया गया था. उन्हें हाल ही में अक्टूबर में ब्रिगेडियर रैंक से मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन दिया गया. बलूचिस्तान और सिंध में अपनी भूमिका के लिए नसीर को 'सुपर जासूस' के रूप में भी जाना जाता था.
पिछले साल मेजर जनरल फैसल को डीजी (सी) नियुक्त किया गया था, जो आईएसआई के दूसरे नंबर के कमांडर थे, जो आंतरिक सुरक्षा और प्रतिवाद संबंधी मामलों को संभालते हैं. मौजूदा वक्त में फैसल नसीर डीजी आईएसआई के बाद पाकिस्तानी सैन्य खुफिया में सबसे बड़ी रैंक पर हैं.
उनका नाम पहली बार इमरान खान ने तब लिया था, जब उनके करीबी सहयोगी शाहबाज गिल को अगस्त 2022 को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान, इमरान खान ने पहली बार 'डर्टी हैरी' के कैरेक्ट का संदर्भ दिया था.
हाल ही में, पीटीआई नेताओं द्वारा तोशखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ आरोपों के पीछे होने का आरोप लगाने के बाद फैसल का नाम फिर से सुर्खियों में आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)