ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के 'आतंक के खिलाफ युद्ध' में पाकिस्तान डॉलर के लिए जुड़ा-इमरान खान

इमरान खान ने दावा किया कि वह 2001 में 'आतंक के खिलाफ युद्ध' में शामिल होने का फैसला लेने वालोंके करीब थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अफगानिस्तान में अमेरिका के 20 साल लंबे 'आतंक के खिलाफ युद्ध' में शामिल होने के देश के फैसले पर खेद प्रकट किया. मंगलवार 21 दिसंबर को उन्होंने इसे "खुद का घाव" और पैसे के लिए किया गया फैसला बताया, न कि जनता के हित में.

लगभग दो दशक लंबे युद्ध में पाकिस्तान की भागीदारी के लंबे समय से आलोचक रहे इमरान खान ने दावा किया कि वह 2001 में निर्णय लेने वालों के करीब थे, जब जनरल परवेज मुशर्रफ ने 'आतंक के विरुद्ध लड़ाई' का हिस्सा बनने का फैसला किया.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने दूसरों को अपना इस्तेमाल करने दिया- इमरान खान

इमरान खान ने इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूं कि फैसले के पीछे क्या विचार थे. दुर्भाग्य से, पाकिस्तान के लोगों पर कोई विचार नहीं किया गया." सोवियत-अफगान युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,

"ये विचार 1980 के दशक के समान थे, जब हमने अफगान जिहाद में भाग लिया था, जिसे तब 'पवित्र युद्ध' कहा जाता था. हम खुद जिम्मेदार हैं ... जैसा कि हमने दूसरों को अपना इस्तेमाल करने दिया, सहायता के लिए अपने देश की प्रतिष्ठा का त्याग किया और एक विदेश नीति बनाई जो सार्वजनिक हित के खिलाफ थी और पैसे के लिए तैयार की गई."
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

इमरान खान ने 'आतंक के खिलाफ युद्ध' को पाकिस्तान के लिए एक 'खुद का घाव' बताते हुए कहा, 'हम इस परिणाम के लिए किसी और को दोष नहीं दे सकते.'

इमरान खान ने इससे पहले भी इसका जिक्र किया है कि 20 सालों के युद्ध के चलते पाकिस्तान को 80,000 से अधिक मौतें और 100 बिलियन डॉलर से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ.

अफगानिस्तान के लिए मदद जारी रहेगा- इमरान खान

अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा अत्याचार है कि एक मानव निर्मित संकट पैदा किया जा रहा है, जब ये पता हो कि अफगानिस्तान के खातों और लिक्विडिटी को मुक्त करने से संकट टल जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति को संबोधित करना पाकिस्तान के लिए अपने पड़ोसी के रूप में महत्वपूर्ण है, क्योंकि अफगानिस्तान संकट के कारण देश बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. पाकिस्तान इन कठिन समय में अफगानिस्तान को सहायता प्रदान करना जारी रखेगा, उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के उदय को पसंद या नापसंद करने के बावजूद, दुनिया को अपने 40 मिलियन लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर ध्यान देना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×