पाकिस्तान के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा. पहले कराची में चीनी दूतावास के पास आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बम विस्फोट हो गया. इस धमाके में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांंकि, पुलिस ने कराची में चीनी दूतावास के पास फायरिंग करने वाले तीनों आतंकियों को कुछ ही देर में ढेर कर दिया.
कराची में चीनी दूतावास के पास फायरिंग
पाकिस्तान के कराची में चीनी दूतावास के पास आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.इसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लिफटन इलाके में एक ब्लास्ट भी हुआ है.
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. थोड़ी ही देर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरकर मार गिराया.
खैबर पख्तूनख्वा में बम ब्लास्ट, 25 की मौत
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ. जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं. इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है. हालात से निपटने के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है. मदरसे के सामने विस्फोट और कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए हमले के बाद प्रांत की पुलिस सतर्क हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)