हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी नौसेना का हेलीकॉप्टर ग्वादर में हुआ क्रैश, 2 ऑफिसर और 1 सैनिक की मौत

Pakistan Navy helicopter crash: नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Published
पाकिस्तानी नौसेना का हेलीकॉप्टर ग्वादर में हुआ क्रैश, 2 ऑफिसर और 1 सैनिक की मौत
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पाकिस्तान नौसेना का एक हेलीकॉप्टर सोमवार (4 सिंतबर) को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी अधिकारियों की मौत हो गई. यह घटना दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर में हुई. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा?

नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, "संभावित तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के परिणामस्वरूप, पाकिस्तानी नौसेना के दो अधिकारियों और एक जवान की जान चली गई."

डॉन ने PTV न्यूज के हवाले से बताया कि अंतरिम प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त लोगों के लिए प्रार्थना की है.

पीपीपी के 'X' पर पोस्ट किए गए एक बयान में, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

APP ने बताया कि अंतरिम आंतरिक मंत्री ने "कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों" को श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्माओं और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की.

पीएमएल-एन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने भी घटना में मारे गए लोगों की जान पर दुख व्यक्त किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×