ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में मौजूद हैं 40 हजार आतंकी

इमरान खान ने पिछली सरकारों पर लगाया आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका में जाकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने अब कुबूल किया है कि पाकिस्तान में अभी भी 30 से 40 हजार आतंकवादी मौजूद हैं. ये सभी आतंकवादी अफगानिस्तान औ कश्मीर के कुछ हिस्सों में हमले करवाने और ऐसी ही गतिविधियों में शामिल हैं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में पिछले 15 सालों में 40 आतंकी संगठन एक्टिव थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तान के पीएम ने अमेरिका में एक इवेंट के दौरान कहा कि पिछले 15 सालों में कई आतंक के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने अमेरिका को कभी भी सच नहीं बताया. पिछली सरकारों ने ये स्वीकार नहीं किया कि हमारी जमीन पर क्या हो रहा है.

भरोसे पर कायम होगा रिश्ता

इमरान खान ने इस दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय तक भरोसे की कमी रही. लेकिन अब आगे के लिए रिश्तों में भरोसा होना जरूरी है. इमरान खान ने कहा कि जब अमेरिका आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की मदद चाहता था तब पाकिस्तान खुद कई मुसीबतों से जूझ रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान से होगी बातचीत

पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिका में तालिबान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तालिबान को बातचीत के मंच तक लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. इमरान खान ने कहा, यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि ये सब आसान होगा. क्योंकि अफगानिस्तान में हालत काफी खराब हैं. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे. पूरा पाकिस्तान मेरे साथ खड़ा है. जो अमेरिका चाहता है वही हम भी चाहते हैं. अफगानिस्तान में जल्द से जल्द शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम करना ही हमारा लक्ष्य है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लादेन पर भी किया था खुलासा

इससे पहले इमरान खान ने अमेरिका में एक और खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान लादेन की मौजूदगी के बारे में जानता था. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया सेवा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को जानकारी मुहैया कराई, जिसकी मदद से अमेरिका अल कायदा प्रमुख लादेन तक पहुंचा था. उनका ये बयान पाकिस्तान के आधिकारिक रुख के उलट आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×