ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर पर बौखलाया पाक, भारत पर लगाया आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर कश्मीर में ‘क्रूर कार्रवाई’ करने का आरोप लगाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर कश्मीर में ‘क्रूर कार्रवाई' करने का आरोप लगाया है. यह आरोप कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में रविवार को 13 आतंकवादियों को मार गिराये जाने की घटना में आतंकी समूहों को एक तगड़ा झटका लगने के बाद लगाया गया है. अब्बासी का बयान रविवार को तीन आतंकवाद विरोधी ऑपरेशंस में भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से 13 आतंकवादियों को मार गिराये जाने की घटना के बाद सामने आया. इस कार्रवाई में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब्बासी ने कहा-

‘‘हत्याओं का विरोध कर रहे आम नागरिकों पर पेलेट गन के घिनौने इस्तेमाल समेत भारत की क्रूर कार्रवाई निंदनीय है.’’
-शाहिद खाकान अब्बासी, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकियों के मारे जाने और पत्थरबाजों पर कड़ी कार्रवाई से बौखलाए शाहिद खाकान अब्बासी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे भारत से कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के तथ्य इकठ्ठा करने वाले मिशनों को जाने देने की इजाजत देने की गुजारिश करें. भारतीय सुरक्षा बलों के रविवार के अभियानों से हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर- ए- तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों को एक बड़ा झटका लगा है.

क्या हुआ था शोपियां और अनंतनाग में?

रविवार को कश्मीर के शोपियां जिले में दो जगहों पर और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक जगह पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए सबसे घातक मुठभेड़ों में से एक है. इन मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी ढेर कर दिए गए, जबकि गोलीबारी के चपेट में आकर चार नागरिकों की मौत हो गई. मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए. गोलीबारी के दौरान, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक अपने घरों से बाहर आ गए, और आतंकियों को बचाने के लिए पत्थरबाजी करने लगे.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि रविवार को चलाये गए ये ऑपरेशन कश्मीर घाटी में आतंकवादी समूहों के खिलाफ हालिया समय में किये गए सबसे बड़े ऑपरेशन में से एक हैं.

आतंकियों के एनकाउंटर की खबर फैलने के तुरंत बाद दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई. मुठभेड़ की जगह पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सेना ने हवा में गोलियां चलाईं, और आंसू गैस के गोले दागे. शोपियां के द्रगड़ में मारे गए सात आतंकवादी स्थानीय लोगों के रूप में पहचाने गए हैं और उनके शव पर उनके रिश्तेदारों ने दावा किया है. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए सात आतंकियों में से दो आतंकी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैज की हत्या में शामिल थे. शोपियां के कचदूरा में मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए.

(इनपुट: भाषा)

देखें तस्वीरें - शोपियां और अनंतनाग में आतंकियों के एनकाउंटर की तस्वीरें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×