ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की जेल में बंद नवाज शरीफ, लंदन में पत्नी कुलसुम का निधन

जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम का लंबी बीमारी के बाद लंदन में देहांत हो गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को लंदन में देहांत हो गया. वो 68 साल की थीं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने ये जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो टीवी की खबर के मुताबिक, कुलसुम का लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जून 2014 से ही इलाज चल रहा था और मंगलवार की सुबह उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. वो गले के कैंसर से पीड़ित थीं और इसकी पहचान अगस्त 2017 में हुई. नवाज शरीफ और उनकी शादी साल 1971 में हुई थी.

जेल में बंद हैं नवाज शरीफ और मरियम नवाज

नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. नवाज शरीफ को 10 साल की कैद और मरियम को 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. नवाज के दामाद भी एक साल की कैद काट रहे हैं. तीनों फिलहाल, रावलपिंडी सेंट्रल जेल में बंद हैं. नवाज शरीफ के जेल रहने के दौरान ही पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे जिसमें उनकी पार्टी को पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी से करारी हार झेलनी पड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×