ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसा नहीं चुकाया तो मलेशिया में पैसेंजर समेत पाकिस्तानी प्लेन जब्त

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को किया गया जब्त, सवार थे कई यात्री

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान की कई बातों को लेकर देश-विदेश में कई बार किरकिरी हुई है. अब एक ऐसा ही मामला मलेशिया से सामने आया है, जहां पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक विमान को पैसेंजर समेत ही जब्त कर लिया गया. ये इसलिए हुआ क्योंकि पाकिस्तान की इस एयरलाइंस ने लीज पर प्लेन लिए थे, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद मामला मलेशिया की लोकल कोर्ट में गया और कोर्ट के आदेश पर इस विमान को जब्त कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे बड़ी बेइज्जती पाकिस्तान के लिए क्या हो सकती है कि एक प्लेन, जिसमें पूरे पैसेंजर भरे हों और कुछ ही देर में कुआलालंपुर से उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ा हो, उसे जब्त कर लिया जाए. कोर्ट के आदेश के बाद इस प्लेन में सवार तमाम यात्रियों को उतार दिया गया.

सरकार और पीआईए कर रही बातचीत

फिलहाल पाकिस्तान सरकार पीआईए के साथ मिलकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. एयरलाइन कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये एक अस्वीकार्य हालात हैं, इसे लेकर पाकिस्तान सरकार से बातचीत जारी है और बातचीत के जरिए मामले का हल निकाला जा रहा है. साथ ही पीआईए की तरफ से बताया गया कि ये पेमेंट को लेकर हुआ एक विवाद है. करीब 6 महीने पहले कोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की गई थी.

0

बता दें कि कर्ज में डूबी हुई पाकिस्तानी एयरलाइन पीआईए को लेकर पहले भी कई विवाद हो चुके हैं. जब पिछले साल पीआईए का विमान क्रैश हुआ था तो उसे लेकर भी कई तरह की बातें सामने आई थीं. खुद पाकिस्तान के मंत्री ने कहा था कि पीआईए के कई पायलट फर्जी होते हैं. इसके बाद कई देशों ने इन फ्लाइट्स को लेकर बैन का ऐलान भी किया था. जांच में भी कई पाकिस्तानी पायलट फर्जी पाए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×