पेरिस में हुए आतंकी हमलों का संदिग्ध मास्टरमाइंड अब्दुलहामिद अबाउद उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिस में बुधवार को हुए एनकाउंटर में मारा गया. पुलिस ने गुरूवार को अबाउद की शिनाख्त की.
फ्रांसीसी जांचकर्ताओं के मुताबिक 28 साल के आतंकी अबाउद ने पेरिस पर हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी. इस हमले में 129 लोग मारे गए थे.
हमले के बाद जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली थी कि आतंकी अबाउद पेरिस के सेंट डेनिस शहर की एक बिल्डिंग में छिपा हुआ है. जानकारी के बाद पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी की और अबाउद को दबोचने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया.
करीब 8 घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को मार गिराया था. जबकि बिल्डिंग में मौजूद एक महिला फिदायीन ने खुद को बम से उड़ा लिया था. पुलिस एनकांउटर के दौरान मारे गए दो लोगों में से एक की पहचान अब्दुलहामिद अबाउद के रूप में की गई है.
पुलिस का मानना है कि मोरक्को मूल का बेल्जियन नागरिक अब्दुलहामिद अबाउद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सदस्य था.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)