ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई में आज से फ्री में लगाई जाएगी फाइजर COVID वैक्सीन

दुबई में चीन की बनी कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुबई में आज से फ्री कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है. इसके लिए फाइजर बायोएनटेक का इस्तेमाल किया जा रहा है. सिटी मीडिया रिपोर्ट्स के ट्वीट के मुताबिक दुबई में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत हो गई है,. फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन इस्तेमाल होगी. जिसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फाइजर बायोएनटेक ने कहा है कि बीमारी को रोकने में उनका टीका 95% प्रभावी है. फाइजर और बायोएनटेक (Pfizer and BioNTech) ने कहा कि बीमारी को रोकने के लिए उनकी वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी है. 

दुबई में चीन की बनी कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है, बताया जा रहा है यह वैक्सीन 86 फीसदी प्रभावी है. बहरीन, फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल करने की मंजूरी पहले ही दे चुका है.

बता दें कि फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने 18 नवंबर को ऐलान किया था कि उसकी COVID-19 वैक्सीन फेज 3 ट्रायल्स के फाइनल एनालिसिस में 95 फीसदी प्रभावी पाई गई. फाइजर वैक्सीन mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

यह टेक्नोलॉजी ह्यूमन सेल्स को कोरोना वायरस के सरफेस प्रोटीन बनाने के जेनेटिक निर्देश देकर काम करती है, जिससे वास्तविक वायरस को पहचानने के लिए इम्यून सिस्टम प्रशिक्षित होता है.

फाइजर वैक्सीन को शून्य से 70 डिग्री नीचे के तापमान पर रखना होगा और इसे विशेष बक्से में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा. एक बार आपूर्ति हो जाने पर इसे पांच दिनों तक फ्रिज में रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- फाइजर COVID वैक्सीन को अमेरिका ने भी दी अनुमति, 5 बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×