ADVERTISEMENTREMOVE AD

आ गले लग जा: इस तरह मोदी-ट्रंप की मुलाकात सुर्खियों में छा गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. दोनों नेता जिस गर्मजोशी से गले मिले, इसकी चर्चा कई अखबारों और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

'फाइनेंशियल टाइम्स' ने दोनों नेताओं के मिलने पर लिखा है कि ट्रंप जब भी दुनिया के दूसरे बड़े नेताओं से मिलते हैं, तो केवल हाथ मिलाते हैं.

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन और जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने हाथ मिलाया था, लेकिन मोदी के साथ वो गले मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप ने भारत को सच्चा दोस्त बताते हुए तारीफ की, तो मोदी ने ट्रंप के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले मिले. यही नहीं, गले मिलने के बाद भी मोदी ट्रंप का हाथ पकड़कर कुछ सेकेंड के लिए उनके पास खड़े रहे. मोदी के अपने होटल रवाना होने के वक्त भी व्हाइट हाउस पोर्टिको में दोनों नेता मुस्कराते हुए दोबारा गले मिले. 

ट्रंप ने चुनाव अभियान को याद करते हुए कहा, ''मैंने कैपेंन के दौरान कहा था कि अगर मैं प्रेसिडेंट चुना गया, तो व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा मित्र होगा और वास्तव में वही हुआ.''

ट्रंप ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपको और भारत केलोगों को, जो आपके साथ हैं, उन्हें सलाम कर रोमांचित हूं.''

ट्रंप के स्वागत से खुश होकर मोदी ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की ट्रंप की मजबूत प्रतिबद्धता की तहेदिल से सराहना करते हैं.

ये भी पढ़ें

तस्वीरें: व्हाइट हाउस में मोदी का ट्रंप-मेलानिया ने किया स्वागत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×