अमेरिका के ह्यूस्टन में शनिवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान इन लोगों ने आर्टिकल 370 को बेअसर करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. पीएम ने मोदी ने इन लोगों से कहा, ''आपने काफी झेला है, लेकिन दुनिया बदल रही है. हमें नया कश्मीर बनाने के लिए साथ में आगे बढ़ना होगा.''
पीएम मोदी ने ट्विटर पर कश्मीर समुदाय के लोगों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ''ह्यूस्टन में मेरी कश्मीरी पंडितों से खास मुलाकात हुई.''
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कश्मीर पंडित समुदाय के ग्रुप में से एक व्यक्ति ने उनका हाथ भी चूमा. इस ग्रुप ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि उनका समुदाय शांतिपूर्ण और समृद्ध कश्मीर बनाने के लिए पीएम मोदी का साथ देगा.
कश्मीरी पंडित समुदाय के ग्रुप ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस ज्ञापन में कश्मीरी पंडितों की कश्मीर वापसी के लिए एक टास्क फोर्स और एडवायरी काउंसिल बनाने का अनुरोध किया गया है.
इसके साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि कश्मीरी पंडित समुदाय की कश्मीर वापसी और कश्मीरी सभ्यता के अहम मूल्यों को फिर से स्थापित करने के लिए यह समुदाय भारतीय सरकार के साथ काम करने की राह देख रहा है. कश्मीरी पंडित समुदाय से मिलने के अलावा पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में दाउदी बोहरा समुदाय और सिख समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की.
बता दें कि पीएम मोदी 7 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. इस बीच 22 सितंबर को ह्यूस्टन में उनका मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' हो रहा है. इस इवेंट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें: ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में शामिल होने से ट्रंप को क्या फायदा होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)