ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के PM ने डाली समोसे की फोटो,'मोदी के साथ करना है शेयर'

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्विटर पर खुद के हाथ से बनाए समोसे की तस्वीर शेयर की. इस बहाने उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ 4 जून को होने वाली बैठक का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया और कोरोना वायरस के खात्मे पर साथ में समोसे खाने का वायदा किया. मॉरिसन ने लिखा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रविवार का समोसा आम की चटनी के साथ. चटनी समेत सबकुछ बिलकुल शुरूआत से बनाया गया. इस हफ्ते नरेंद्र मोदी के साथ वीडियोलिंक से से होने वाली बैठक से मुझे कोफ्त होती है. वे शाकाहारी हैं और मैं उनके साथ यह समोसा शेयर कर सकता था.
स्कॉट मॉरिसन

प्रधानमंत्री ने जवाब में लिखा,

हम हिंद महासागर से जुड़े हैं और भारतीय समोसा से एक हुए हैं. यह काफी स्वादिष्ट दिखाई देता है प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन! जब हम कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध जीत जाएंगे, तो साथ में समोसे का लुत्फ उठाएंगे. 4 तारीख को होने वाली हमारी वीडियो मीट के लिए उत्साहित हूं.
नरेंद्र मोदी

स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के 30 वें प्रधानमंत्री हैं. वे अगस्त 2018 में मैल्कम टर्नबुल के बाद वहां के प्रधानमंत्री बने थे. इससे पहले वे 2013 से 2018 के बीच कैबिनेट में अलग-अलग पदों पर भी थे. 2018 में ही वे लिबरल पार्टी के लीडर चुने गए थे.

28 मई को इस बैठक की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था, ''दोनों नेता इसमें द्विपक्षीय हितों वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे.''

यह एक आभासी बैठक होगी. इसमें कई द्विपक्षीय समझौतों पर करार होगा, जिनमें सैन्य सामान और विज्ञान-तकनीकी से जुड़े करार हैं.

पढ़ें ये भी: माई लाइफ, माई योगा - पीएम ने 3 मिनट का वीडियो शेयर करने की अपील की

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×