ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलीपींस के खेत में फावड़ा चलाते नजर आए पीएम मोदी

आसियान सम्मेलन के लिए मनीला पहुंचे PM नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आसियान सम्मेलन के लिए मनीला पहुंचे PM नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए. पीएम यहां खेत में फावड़ा चलाते हुए दिखे. पीएम मोदी मनीला के एक राइस फील्ड लेबोरेट्री में पहुंचे थे. उन्होंने यहां धान की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी ली और हाथों में फावड़ा उठाकर मिट्टी की खुदाई भी कर डाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम ने इंस्टिट्यूट में रिजिल्यंट राइस फील्ड लेबोरेट्री का उद्घाटन भी किया. ये इंस्टिट्यूट चावल को और उन्नत करने को लेकर लगातार शोध करता रहता है. इसकी एक ब्रांच पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी अपना काम शुरू करेगी, इससे भारत को बहुत से फायदें होंगे. 

पीएम ने यहां वाराणसी में खुलने वाले सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान IRRI में कार्यरत कई भारतीय विज्ञानिकों से भी बातचीत की.

3 दिन के दौरे पर हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये फिलीपींस के तीन दिन की यात्रा पर हैं. आसियान सम्मेलन का रंगारंग उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह में संगीतमय रामायण सभी के लिए मुख्य आकर्षण रहा. रामायण कथा के मंचन ने भारत और कुछ अन्य सदस्य देशों के साथ फिलीपीन के सांस्कृतिक जुड़ां को बेहद सुंदरता से पेश किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×