डेनिस रेड के बाद बोले ओलांद
डेनिस रेड के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा, हमारी कार्रवाई से साफ है कि हमारा युद्ध शुरू हो चुका है - आतंकवाद के खिलाफ युद्ध.
‘इस्लामिक स्टेट’ दुनिया के लिए बड़ा खतरा है और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा देश इसके खिलाफ एकजुट हों.फ्रांसुआ ओलांद, फ्रांसीसी राष्ट्रपति
सेंट डेनिस रेड में गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि उसने दोस्त को मदद के तौर पर फ्लैट किराए पर दिया था. यह फ्लैट स्टेड डी फ्रांस (फ्रांस के नेशनल स्टेडियम) के काफी नजदीक है, जहां 3 सुसाइड बॉम्बर्स ने खुद को उड़ा लिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बम धमाके के खतरे सुरक्षित एअर फ्रांस का यात्री विमान : अमेरिकी अधिकारी
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार बम के खतरे के चलते अमेरिका से पेरिस जा रहे दो यात्री विमानों का रास्ता बदल दिया गया था.
दोनों ही विमान सुरक्षित वापस पहुंच चुके हैं. जांच के बाद अमेरिकी और कैनेडियन ने विमानों को सुरक्षित बताया.
अपार्टमेंट में अब भी मौजूद है एक व्यक्ति
सेंट डेनिस की रिहायशी बिल्डिंग में अभी एक व्यक्ति और मौजूद है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
Published: 18 Nov 2015, 12:01 PM IST