ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवल अॉफिस में पहली बार जला दीया, ओबामा ने कहा ‘हैप्पी दिवाली’

ओबामा 2009 से ही व्हाइट हाउस में दिवाली मना रहे हैं. कनाडाई पीएम ने भी दिवाली पर दी बधाइयां.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई. इस मौके पर उन्होंने ओवल अॉफिस में पहली बार दीया जलाया. ऐसा करने वाले ओबामा पहले राष्ट्रपति बन गए हैं. साल 2009 से ही ओबामा व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते आ रहे हैं.

इस मौके पर प्रेसीडेंट ओबामा ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया जिसमें उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

अमेरिका और दुनिया भर में जो लोग दिवाली मना रहे हैं उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं. इस त्योहार को अच्छाई की बुराई के ऊपर और ज्ञान की अज्ञानता पर विजय के लिए मनाया जाता है. मुझे गर्व है कि मैं पहला राष्ट्रपति बना जिसने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाना शुरू करवाया. भारत यात्रा के दौरान भारतीय लोगों ने मेरा और मिशेल का खुले दिल से स्वागत किया था. इस साल मैंने पहली बार ओवल ऑफिस में दीया जलाया. यह दीया इस बात का प्रतीक है कि अंधकार पर हमेशा उजाले की जीत होगी. मैं आशा करता हूं कि आने वाले राष्ट्रपति भी इस परंपरा को जारी रखेंगे.

कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी दिवाली की बधाइयां दीं.

कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रुडेई ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×